
धर्म के नाम पर मासूमों हिन्दुओं का नरसंहार, इससे बड़ी और ज्यादा शर्म की क्या बात होगी। 28 निर्दोष व्यक्ति मारे गए सिर्फ धर्म के नाम पर.. यह हिंदुत्व पर बहुत बड़ा शर्मनाक धब्बा है। सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई और एक सशक्त कदम उठाने की जरूरत है। अपने देश को अपने राज्य को और अपने निर्दोष जनता को सुरक्षित रखना सरकार का पहला कर्तव्य है। मैं इस आतंकवादी हमले की निर्दोष अवाम मासूम व्यक्तियों की हत्या की पुरजोर निंदा करती हूं।