🏏 बेगूसराय | 17 दिसंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
गांधी स्टेडियम में तीसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता 2025-26 के तीसरे दिन गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए।

उद्घाटन अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी का संदेश: प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि आज खेलों के प्रति बच्चों की बढ़ती भागीदारी शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि खेल अब एक बेहतर करियर विकल्प बन चुका है, लेकिन सही प्रशिक्षण और सतत सहयोग के बिना ऊंचाई तक पहुंचना कठिन है। सरकार और खेल संगठनों को खिलाड़ियों के भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

पहला मुकाबला: तिरहुत ने पटना को हराया: पहले मैच में तिरहुत प्रमंडल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाए। रुद्रांश (22 रन, 21 गेंद) और देव (15 रन, 14 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेलीं। पटना की ओर से सुधांशु और आयुष राज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पटना प्रमंडल की टीम 15.4 ओवर में 97 रन पर ऑलआउट हो गई। आयुष ने 47 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। तिरहुत के अमरकांत ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरा मुकाबला: दरभंगा ने भागलपुर को 7 विकेट से हराया: दूसरे मुकाबले में भागलपुर प्रमंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन बनाए।अमृत राज (46 रन) और युवराज (नाबाद 19 रन) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अरुणेश (34 रन, 12 गेंद) और आदित्य (34 रन, 17 गेंद) की तूफानी बल्लेबाजी से दरभंगा ने 14.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। अरुणेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

खेल प्रेमियों और पदाधिकारियों की रही मौजूदगी: इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुणव पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घोषण एवं मंच संचालन शिक्षक सुमित कुमार ने किया।






Total views : 63478