बेगूसराय 2 अक्टूबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बेगूसराय स्थित स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति : इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। मौके पर मेयर पिंकी देवी, उपमेयर अनीता राय, पार्षद सांगुफ्ता ताजवर, शिक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर आज 02 अक्टूबर को लेकर शहर के पावरहाउस रोड स्थित गांधी चौक पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

आमलोगों ने कचहरी चौक पर मनाई जयंती : लाल बहदुर शास्त्री जी की जयंती पर आमलोगों द्वारा कचहरी चौक पर शास्त्री जी के चित्र पर मालयार्पण किया गया। लोगों ने शास्त्री जी पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित अधिवक्ता राजीव कुमार और बालेसर साह ने कहा की कचहरी चौक का नाम शास्त्री जी के नाम से किया जाना चाहिए। पूर्व में भी इस चौक को लालबहादुर शास्त्री चौक ही कहा जाता था। मौके पर अधिवक्ता समीर शेखर, दिलीप सिन्हा व अन्य लोग उपस्थित थे।
आदर्शों पर चलने का संकल्प : कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश तथा लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान, जय किसान” के नारे को आज भी प्रासंगिक बताया। सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।







Total views : 63124