बेगूसराय, 16 सितंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर और बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया।

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम: इस अवसर पर नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि एनसीसी कैडेट्स ने डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विद्यालय परिवार ने मिथिला पाग और शॉल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

डीएम ने दी विशेष अपील: जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधक होता है। यह अभियान बच्चों के स्वस्थ भविष्य की नींव है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि 1 से 19 वर्ष तक का कोई भी बच्चा इस दवा से वंचित न रहे। जिले में करीब 19 लाख बच्चों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
सिविल सर्जन का आश्वासन: सिविल सर्जन ने बताया कि अल्बेंडाजोल पूरी तरह सुरक्षित दवा है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आज दवा नहीं ले पाए हैं, उन्हें 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी। 1–2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली 2–19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी।👉 यह पहल बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।







Total views : 63124