
कार्यशाला का उद्देश्य समाज में लिंगभेद को खत्म करना, लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना साथ ही उनके मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालना था।
बेगूसराय। 24 जनवरी, 2025
24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कारगिल विजय सभा भवन में बाल विवाह एवं पास्को एक्ट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम तुषार सिंगला ने की। उन्होंने दीप प्रज्वलीत कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। मौके पर डीएम ने कहा कि 24 जनवरी को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाॅंधी के द्वारा प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला गया था। श्रीमती गाॅंधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इसलिए 24 जनवरी, 2008 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना प्रारम्भ किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिन मनाने का उद्देश्य समाज में लिंगभेद को खत्म करना और लड़कियों के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही उनके मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालना है। डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिला में जिला स्तर, अनुमण्डल स्तर, प्रखण्ड स्तर, पंचायत स्तर, गाॅंव स्तर व उच्च विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन कर बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह बालिकाओं के सर्वांगिण विकास में सबसे बड़ी बाधा है। बालिकाओं के विवाह कि न्युनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है किंतु बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका विवाह स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत ही किया जाना श्रेष्ठ होगा। बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है जिसके लिए सजा का प्रावधान है। वन स्टाॅप सेन्टर, बेगूसराय के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 28 बाल विवाह को रोका गया है।

डीपीओ सुगंधा शर्मा ने कहा कि बालिकाओं को भी समानता का अधिकार है। बच्चियों को भी समान पोषण आहार व शिक्षा का अवसर मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की महिला हिंसा या बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव की शिकायत 181 टाॅल फ्री नम्बर पर किया जा सकता है। इसकी लिखित शिकायत वन स्टाॅप सेन्टर, बेगूसराय में किया जा सकता है।

कार्यशाला में डीएम द्वारा बालिकाओं के बीच स्कूल बैग, सेनेटरी किट, टी सर्ट, टोपी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज कुमार सिन्हा, डीएमसी, डीएचईडब्लू, मणि भूषण मिश्रा, स्वीटी कुमारी, खड़ग भूषण मिश्रा, वन स्टाॅप सेन्टर ने भी भाग लिया। बाद में डीएम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत दो एलईडी प्रचार प्रसार गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं के द्वारा सायकिल रैली का भी आयोजन किया गया। रैली को गूलाम गौस हैदर अली खाॅं, डीपीएम, डब्लूसीडीसी, वीणा कुमारी केन्द्र प्रशासक वन स्टाॅप सेन्टर, रश्मि कुमारी, अर्पणा कुमारी व दर्शना कुमारी, सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।