
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी कई चुनौतियाँ उनके सामने खड़ी हैं। समाज में आज भी घरेलू हिंसा, भेदभाव के अलावे बहुत सारी परेशानियों का सामना उन्हें करनी पड़ रही है। शिक्षा में असमानता, दहेज प्रथा, जैसी बुराइयां समाज में अभी भी मौजूद हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं सभी महिलाओं से अपील करती हूं और निवेदन करती हूं अपने अधिकार को जाने की उनका अधिकार क्या है। अभी भी बहुत सारी महिला ऐसी हैं जिनके अधिकार का हनन किया जाता है, शोषण किया जाता है। वह अपने इज्जत के लिए अपने मान सम्मान अपने परिवार के लिए वह खुल के सामने नहीं आती है। मैं उन सभी महिलाओं से अपील करती हूं और निवेदन करती हूं कि वह खुल के सामने आए और अपने अधिकार को समझे। शिक्षित बने, आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी बने और समाज को सशक्त बनाने के लिए अपनी भूमिका अदा करें।
रागनी चौधरी, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, बेगूसराय, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत