
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
महिला सशक्तिकरण को लेकर आज महिला दिवस पर अपने कुछ विचार व्यक्त करना चाहती हूं। महिला सशक्तिकरण के लिए जरुरी है महिलाओं का शिक्षित होना। ताकि वो सही-गलत का फर्क समझ कर उचित निर्णय ले सके। महिलाओ के शिक्षित होने से न सिर्फ महिला सशक्त होगी बल्कि पूरा समाज सशक्तिकरण की तरफ बढेगा। इससे देश और समाज का विकास निश्चित है। अंत में कहना चाहूंगी कि
नारी प्रीत में राधा बने, गृहस्थी में बने जानकी,
काली बनके शीश काटे, जब बात हो सम्मान की….
प्रिया स्नेहा, स्टूडेंट, बीएससी पार्ट 3, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर बिहार