
बेगूसराय। 23 अप्रैल 2025मंगलवार को पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने एवं आतंकियों का समूल नाश करने के मांग को लेकर आक्रोशित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला। परिषद के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि धर्म के आधार पर किया गया यह हमला केवल नागरिकों की हत्या मात्र नहीं है यह हिंदू समुदाय को डराने की कोशिश है। वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के उत्थान को जिहादी मानसिकता के लोग पचा नहीं पा रहे हैं। आज पूरा देश आक्रोशित है। इस जघन्य नरसंहार में शामिल आतंकियों का समूल नाश होना चाहिए। नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के एकता अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते रही है किंतु हमारे ही समाज में कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो हिंदुओं की हत्या पर मौन व्रत धारण कर लेते हैं। जिहादियों के साथ खड़े ऐसे गैंग आज चुप्पी साधकर यह दर्शा रहे है कि वह एक जिहादी मानसिकता के लिए ही कार्य करते हैं। सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार नगर सह मंत्री सूरज कुमार ने कहा कि इस प्रकार का हमला बर्दाश्त योग्य नहीं है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति शासन के दौरान हमले में बिल्कुल कमी आई थी। विद्यार्थी परिषद ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती है। एबीवीपी कार्यकर्ता उज्जवल कुमार एवं आशीष सत्यम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट कहना है कि जम्मू कश्मीर में बार-बार इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए सरकार स्पेशल फोर्स का गठन करें एवं जम्मू कश्मीर को पूर्ण रूप से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देकर इसे राज्यपाल के हाथों दिया जाए ताकि पुनः आतंकवाद अपना पांव वहां न फैल सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शिवपूजन कुमार, रोशन, रोहित, सोनी, आभा, रोशनी, जूली सहित कई ग्रामीण एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा मार्च में शाम थे।