बेगूसराय, 28 अक्टूबर 2025 | संवाददाता रिपोर्ट नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बेगूसराय में चुनावी माहौल के बीच एनडीए के प्रचार वाहन पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाज़ी और बैनर-फाड़ने की घटनाओं पर उन्होंने सख्त नाराज़गी जताई।

🔹 प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री का बयान : मंगलवार को पन्हास गार्डेन में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरिराज सिंह ने कहा “बेगूसराय विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार के प्रचार गाड़ी पर करीचक में पत्थर फेंके गए और बैनर-पोस्टर फाड़े गए। यह कृत्य असहनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएँ दोहराई गईं तो वे स्वयं “रोड पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।” गिरिराज सिंह ने यह भी बताया कि प्रचार गाड़ियों पर इस तरह की घटनाएँ केवल करीचक तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि तेघरा और बखरी क्षेत्रों में भी एनडीए प्रत्याशियों की प्रचार गाड़ियों पर तोड़फोड़ की कोशिशें की गई हैं।👉 प्रत्याशी कुंदन कुमार का आरोप: बेगूसराय भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा “विपक्ष हार की आशंका से भयभीत होकर अब असामाजिक तत्वों से प्रचार रोकने का प्रयास करवा रहा है। पहले नीमांचांदपुरा और परना गांव में भी मेरे प्रचार वाहन के बैनर-पोस्टर फाड़े गए थे।”उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी को दी गई है, और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।







Total views : 63124