
कार्यक्रम में मंझौल अनुमंडल के 3 प्रखंडों से आए दिव्यांगजन प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान कर नई कार्यकारिणी का किया चयन।
बेगूसराय, 12 अप्रैल 2025
बेगूसराय जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन (BAPwD) एवं सरोकार दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मंझौल अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय DPG, DPC और कार्यकारिणी चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर BAPD चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराई गई।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं सफल आयोजन: इस कार्यक्रम में मंझौल अनुमंडल के 3 प्रखंडों से आए दिव्यांगजन प्रतिनिधियों ने भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान कर नई कार्यकारिणी का चयन किया। इस आयोजन का संचालन बेगूसराय जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन के अध्यक्ष जोशी कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव विपिन कुमार, संयुक्त सचिव गरीब कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष शिवजी कुमार, मीडिया प्रभारी मनजीत कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, आरटीआई प्रभारी मिथिलेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष खोदावान्दपुर अरुण कुमार एवं नावकोठी प्रखंड के संजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चुनावी परिणाम एवं नव-निर्वाचित अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यकारिणी की सूची: मंझौल अनुमंडल अध्यक्ष शिवजी कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव अवनीश कुमार, संयुक्त सचिव बैयेलाल कुमार, मीडिया प्रभारी मंजीत कुमार चयनित किया गया: वही तीनों प्रखंड के 13 सदस्य कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें प्रखंड छौड़ाही अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सचिव रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं खोदावंदपुर प्रखंड के अध्यक्ष अरुण कुमार व सचिव कारी कुमार चयनित हुए।
भविष्य की कार्ययोजनाएँ:
1.रोजगार एवं स्वरोजगार: दिव्यांगजनों को सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2. सामाजिक सुरक्षा: RPWD अधिनियम 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। 3. संगठनात्मक मजबूती: जिला एवं प्रखंड स्तर पर दिव्यांग संगठनों को सशक्त करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस प्रयास किये जायेंगे।
आयोजन को लेकर जिला अध्यक्ष जोशी कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण केवल उनके अधिकारों की प्राप्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके आत्मनिर्भरता और समाज में समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें दिव्यांगजनों के रोजगार, शिक्षा एवं सामाजिक न्याय की दिशा में निरंतर कार्य करते रहना होगा। बेगूसराय जिला दिव्यांगजन एसोसिएशन भविष्य में भी दिव्यांगजनों के अधिकारों, अवसरों एवं समावेशन के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।मौके पर मंझौल अनुमंडल के तीनों प्रखंड से 100 से अधिक दिव्यांगजन उपस्थित थे।