गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को मिला जबरदस्त रोमांच
बेगूसराय | 21 दिसंबर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर-प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता 2025–26 के सातवें दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है, जहां जाति और धर्म से ऊपर अनुशासन व एकजुटता को महत्व मिलता है।

पहला मुकाबला: मुंगेर बनाम कोशी: पहले मैच में कोशी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मुंगेर ने 16 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में कोशी की टीम 16 ओवर में 125 रन ही बना सकी। मुंगेर ने यह मुकाबला अंतिम गेंद पर 1 रन से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए आदित्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला: पूर्णिया बनाम सारण: दूसरे मैच में पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम 80 रन पर ऑल आउट हो गई। पूर्णिया ने यह मुकाबला 23 रन से जीता। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राज उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आयोजन में सहयोग: इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शिक्षक, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्कोरिंग की जिम्मेदारी राहुल कुमार व अभय शंकर आर्या ने निभाई, जबकि मंच संचालन सुमित कुमार ने किया।





Total views : 63869