
बैडमिंटन, वॉलीबॉल और पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बेगूसराय। 2 फ़रवरी 2025
राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय पदाधिकारी के लिए आयोजित बैडमिंटन डबल मैच में डॉ. नंद कुमार सहनी एवं डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने विजेता का और डॉ. मुन्ना कुमार एवं डॉ. प्रमोद कुमार ने उप विजेता का खिताब हासिल किया। बैडमिंटन एकल में डॉ. राजीव कुमार शर्मा विजेता और डॉ. संतोष कुमार सिंह उपविजेता रहे। वॉलीबॉल में संदीप दास कैप्टन के नेतृत्व में खेले गए मैच में विजयी होकर शील्ड हासिल किया। उनके साथ अनीश गिरी, रोहित, आशीष, शुभम एवं प्रियांशु शामिल थे। उपविजेता का खिताब अमित कुमार (कैप्टन) की टीम ने हासिल किया जिनके साथ कौशल, गौरव, मीणा, उज्जवल, जितेंद्र, विशाल आदि खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे। छात्रों के लिए आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के बीच खेले गए मैच में अमन कुमार, दीप्ति कुमारी, मुबास्सिर, भार्गव, सूर्या, मो. अजहर, आकांक्षा, साधना, सुभाष, अमरेंद्र, संजीव, स्वाति, भारती, नंदन, अमित, अमर, कामरान, युक्तांजलि, अभिज्ञान, सुरभि, विशाल, उज्जवल, विकास, अफरीदी, जितेंद्र, संदीप, रश्मि, श्रुति, आशीष, शुभम आदि ने हिस्सा लेकर विनर एवं रनर का खिताब हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में गोल्डी, तरन्नुम, तरुण, सुरभि नारायण प्रथम एवं आकृति द्वितीय तथा तान्या तृतीय रही। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बच्चों से खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि महाविद्यालय ने खेल की एक नई परंपरा शुरू की है। आशा है सभी बच्चे छात्र खेल भावना का परिचय देकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मुन्ना कुमार , डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. राम नंदन सहनी, डॉ. नंद कुमार सहनी, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. मनीष कुमार आलोक, डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ. आरती त्रिपाठी, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. लाल कौशल कुमार, डॉ. भानु प्रताप राय, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार आदि ने अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।