बेगूसराय, 23 सितम्बर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
पद्मभूषण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की 117वीं जयंती के अवसर पर बेगूसराय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीरो माइल बरौनी स्थित उनकी प्रतिमा पर सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राष्ट्रकवि दिनकर का जीवन और योगदान: कार्यक्रम में सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने कहा कि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म 23 सितंबर 1908 को हुआ था। वे एक प्रखर हिंदी कवि, निबंधकार और देशभक्त थे। उन्हें आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रमुख कवियों में से एक माना जाता है। उनकी कविताओं में वीर रस की प्रधानता थी, और देशभक्ति की प्रेरक रचनाओं के कारण उन्हें ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि प्राप्त हुई।
प्रमुख रचनाएँ और सम्मान: दिनकर की प्रमुख कृतियों में शामिल हैं: 👉कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, संस्कृती के चार अध्याय, उर्वशी। उन्हें ‘उर्वशी’ के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार और ‘संस्कृती के चार अध्याय’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहित्य प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने कवि की रचनाओं को याद करते हुए उनकी जीवन यात्रा को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।







Total views : 63163