बेगूसराय | दिनांक – 11 नवंबर 2025 नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में सर्विस मतदाताओं से प्राप्त डाक मतपत्रों (ePB) की मतगणना से पूर्व प्री-काउंटिंग प्रक्रिया (ETPBMS Scanning) को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया यह प्रशिक्षण समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन, बेगूसराय में संपन्न हुआ। इसमें जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक शामिल हुए।
🖥️ ETPBMS प्रणाली पर विस्तृत जानकारी : प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को ETPBMS (Electronically Transmitted Postal Ballot Management System) प्रणाली की कार्यप्रणाली समझाई गई। उन्हें बताया गया कि डाक मतपत्रों की स्कैनिंग, कोडिंग, एवं डेटा अपलोडिंग की प्रक्रिया को कैसे तकनीकी सटीकता के साथ किया जाएगा।
⚖️ निर्देश और अनुपालन सुनिश्चितता: प्रशिक्षण उपरांत पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा गया कि मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, गोपनीयता और शुचिता के साथ संपन्न की जाए।
💬 सारांश : यह प्रशिक्षण बेगूसराय जिले में आगामी मतगणना को व्यवस्थित, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासनिक दक्षता और निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप यह पहल चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को और मजबूत करेगी।






Total views : 63044