
डॉ. नलनी रंजन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बेगूसराय
इस केंद्रीय बजट मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यम वर्गीय के लिए इनकम टैक्स में भारी छूट से बहुत राहत मिली है। तृतीय वर्गीय कर्मचारी और शिक्षकों के लिए यह बजट रामबाण राहत है। बजट में बुजुर्गों का भी ख्याल रखा गया है।मेडिकल एवं आईआईटी की संख्या में भारी इजाफा और नामांकन की सीटों में भारी वृद्धि कर, देश में अधिकाधिक चिकित्सकों और टेक्नोक्रेट्स की संख्या बढ़ने से जहां, आम नागरिकों के स्वास्थ्य की बृहतर व्यवस्था हो सकेगी वहीं अस्पतालों को दक्ष चिकित्सकों की किल्लत से छूटकारा मिलेगा। साथ ही दक्ष चिकित्सकों की कमी के कारण, क्वाकेरी पर भी लगाम लगेगा। नीम हाकिम खतरे में जान से भी लोग बच पाएंगे। टेक्नोक्रेट्स की संख्या अधिक होने से उत्पाद के हर क्षेत्र में तकनीकी लाभ सुलभ होगा।कोटा में हर साल असफलता के कारण आत्महत्या करने वाले कोचिंग विद्यार्थियों को अब आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी।टीवी, मोबाइल सस्ता होना यानी हर तबके को लाभ। बिहार को कई सुंदर परियोजना मिली है।कुल मिलकर, उच्च घराने के लोगों को छोड़ कर हर वर्ग के लिए लाभकारी बजट हैं।