
डॉ. रोहित कुमार, राधिका होम्यो क्लीनिक, स्टेशन रोड, बेगूसराय
भारत सरकार को टैक्स को और लचीला बनाना चाहिए और मध्यम वर्गीय व्यक्तियों को अत्यधिक छूट मिले। यह बजट प्रशंसनीय है और उत्साहवर्धक है, निकट भविष्य में इसका सार्थक प्रभाव जनमानस पर दिखेगा। शिक्षा एवं रक्षा के क्षेत्र में कार्य उच्च कोटि का दिख रहा है। परंतु चिकित्सा जगत में भारत सरकार का रवैया उदासीन है और आयुष विभाग का जो खाका तैयार किया गया है। वह किसी भी व्यक्ति को उदास करने योग्य है। यह बजट अत्यधिक जनमानस को खुश एवं कुछ लोगों को उदास किया है। यह बजट आम जनमानस के लिए सामान्य रूप से अपना प्रभाव दिखाएगा।