नेशनल पॉजिटिव न्यूज़, स्पोर्ट्स डेस्क, बेगूसराय |
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-17 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के तीसरे दिन का आगाज उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि “खेल अनेकता में एकता का संदेश देता है, मैदान में खिलाड़ी का कोई जाति-धर्म नहीं होता। आज के समय में खेल ही व्यक्तित्व को निखारने का सबसे बड़ा माध्यम है।” उन्होंने कहा कि खेल विभाग, बिहार सरकार लगातार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और आज मैदानों में खिलाड़ियों की भारी सहभागिता राज्य के लिए शुभ संकेत है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि सही तकनीकी प्रशिक्षण और सकारात्मक माहौल मिलने पर ही खिलाड़ी ऊंचाइयों को छूते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और खेल संगठन युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करने में लगातार प्रयासरत हैं। जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार खिलाड़ियों को आर्थिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में लगातार मदद कर रही है, जिससे खिलाड़ी और अधिक ऊर्जा व उत्साह के साथ मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों एवं आयोजन दल को शुभकामनाएं दीं।

तीसरे दिन के मैचों का संक्षिप्त विवरण :👉 पहला मैच – भागलपुर बनाम पूर्णिया, परिणाम: ड्रा (0-0),👉 दूसरा मैच – तिरहुत बनाम सारण, परिणाम: ड्रा (1-1)तिरहुत की ओर से: जर्सी नंबर 7 राज किशोर, सारण की ओर से: जर्सी नंबर 2 पियूष कुमार,👉 तीसरा मैच – मुंगेर बनाम दरभंगा, परिणाम: दरभंगा ने 2-0 से जीत दर्ज की। गोल स्कोरर:जर्सी नंबर 56 पंकज कुमार, जर्सी नंबर 15 कौशल कुमार। 👉 चौथा मैच – पूर्णिया बनाम सारण, परिणाम: ड्रा (0-0)। 👉पांचवां मैच – तिरहुत बनाम पटना, परिणाम: तिरहुत ने 2-0 से जीत दर्ज की दोनों गोल: जर्सी नंबर 7 राज किशोर

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन सहित जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, दीपक कुमार दीप, मनीष कुमार, रितेश, अमन और रौशन का विशेष योगदान रहा।







Total views : 63026