

बेगूसराय। 14 अप्रैल 2025
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती स्थानीय बीपी मंडल प्रेक्षा गृह में मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अवधेश कुमार और सीपीएम नेता रत्नेश झा ने संयुक्त रूप से किया। जयंती समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा वामपंथी जनवादी एकता से ही संभव है। वर्तमान राज्य सत्ता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की हत्या कर रही है। वामपंथी दल इसका सख्त प्रतिरोध करेगा और गांव गांव 01 मई से 07 मई तक पूरे जिले में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में दर्ज पंथनिर्पेक्षता, धर्मिक स्वतंत्रता एवं अनुच्छेद 19 के मौलिक अधिकारों पर लगातार हमले जारी हैं। फिलहाल मौलिक अधिकारों पर हमले का प्रत्यक्ष प्रमाण है वक्फ संशोधन कानून। इसे किसी कीमत पर वामपंथी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसी तरह संविधान में सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण के हथियार को भी जंग लगने नहीं देंगे। एक एक वामपंथी कार्यकर्ता संविधान की रक्षा के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर संकल्प ले रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं सीपीआई के रामनरेश पांडे ने संयुक्त रूप से वामपंथी दलों ने एकताबद्ध संघर्ष का आह्वान किया। बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान एवं पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान के मौलिक अधिकारों को किसी भी सूरत में छीनने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इप्टा के साथियों ने संविधान के प्रस्तावना का खड़े होकर गायन किया। इस दौरान सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह, एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, राजकिशोर सिंह, अनिल कुमार अंजान, प्रह्लाद सिंह, अमरेश कुमार, मो. आकिब, नूर आलम खान, सीपीएम के अंजनी कुमार सिंह, मो. उस्मान, देवदत्त वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।