02 देशी कट्टा, 20 कारतूस, 01 मोबाईल एवं 01 ओमनी कार जप्त।
बेगूसराय। 15 मई 2025
लाखो थानान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी अपराधिक घटना की योजना को विफल कर दिया। जिसमें 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार किये गए और उनके पास से 02 देशी कट्टा, 20 कारतूस, 01 मोबाईल एवं 01 ओमनी कार जप्त की गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि लाखो थाना को 14 मई को एक गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी लूट एवं डकैती की योजना बनाते हुए हथियार के साथ एक मारूती ओमनी कार एवं मोटरसाईकिल से लाखो थाना क्षेत्रान्तर्गत निकले हुए है। प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय को दी गई। उनके निर्देश पर लाखो थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल लाखो थाना व जिला आसूचना इकाई बेगूसराय के द्वारा अविलंब लाखो थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मारूती ओमनी कार को भगवानपुर रेलवे ढाला के निकट 04 संदिग्ध सवार व्यक्तियों के साथ पकड़ लिया। पुलिस टीम के द्वारा पकडाये व्यक्तियों से पुछताछ करने पर उसने अपना-अपना नाम राजू कुमार, सोनू कुमार सिंह दोनों सा०-रूपौली बनहरा टोला, रत्नेश कुमार और मो० नवाब शरीफ दोनों सा०-बथुआ बुर्जुग सभी थाना-मुसरीघरारी जिला-समस्तीपुर बताया। तलाशी में इनके पास से 02 अवैध देशी कट्टा, 20 कारतूस एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया जिसे मारूती कार सहित जप्त कर लिया गया। चारो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस ने बताया कि राजू कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। मुसरीघरारी थाना अंतर्गत काण्ड का वाछित है। वहीं सोनू कुमार का भी अपराधिक इतिहास मुसरीघरारी थाना में रहा है।







Total views : 63173