
बेगूसराय। दिनांक: 29 जून 2025
बेगूसराय जिले की सैकड़ों समाजसेवी संस्थाओं की एकजुटता से गठित बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ ने अपने हालिया सांगठनिक चुनाव एवं शपथग्रहण समारोह के उपरांत संगठन की उद्देश्यपरक दिशा, भावी योजना और कार्यकारिणी समिति की घोषणा की है।

नवगठित कार्यकारिणी समिति चयन के अनुसार बेगूसराय जिला स्वयंसेवी महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पोद्दार ‘गांधी जी’ होंगे। उसी तरह उपाध्यक्ष आभा सिंह, महासचिव अशोक कुमार, सचिव सुमन जीत सुमन, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार, मीडिया प्रभारी अनिकेत कुमार झा होंगे। इसके अलावा विकास रंजन, प्रशांत कुमार झा, बालेश्वर महतो, अरुण कुमार पासवान, रोचकानंद वत्स आदि भी महासंघ में होंगे। वहीं संरक्षक डॉ. सगुप्ता ताजवर, संजय गौतम, प्रमोद कुमार झा, संतोष कुशवाहा, प्रेम कुमार भारती को बनाया गया है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पोद्दार ‘गांधी’ ने कहा कि यह संगठन बेगूसराय की सामाजिक चेतना का संगठित स्वरूप है। हम सेवा, समन्वय और संगठन के मंत्र पर कार्य करेंगे। वहीं शंभू कुमार कोषाध्यक्ष ने कहा कि आपने जिस विश्वास से हमें चुना है, मैं हर कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की कसौटी पर खरा उतरने का संकल्प लेता हूं। संरक्षण समिति के संजय गौतम ने कहा युवाओं की ऊर्जा ही संगठन की असली ताकत है। महासंघ से जुड़कर हम नेतृत्व, जागरूकता और सेवा को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। नवनिर्वाचित अधिकारियों ने महासंघ का उद्देश्य बताते हुए कहा कि महासंघ संस्थागत समन्वय, नीतिगत पारदर्शिता, प्रशासनिक सहयोग, सामूहिक समाज सेवा अभियान, स्वास्थ्य शिविर, महिला एवं बालिका जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति कार्यक्रम, साइबर सुरक्षा कार्यशाला इत्यादि, युवा व महिला भागीदारी, जनसंपर्क व डिजिटल आउटरीच आदि विषयों पर काम करेंगी।