बेगूसराय। 5 जुलाई 2025
5 जुलाई 2025 को एसबीएसएस कॉलेज, जीडी कॉलेज, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में लगातार दूसरे दिन भी ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सघन सदस्यता अभियान चलाया। इसमें लगभग 200 छात्रों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। यह अभियान एसबीएसएस कॉलेज में एआईएसएफ बेगूसराय नगर सचिव बिपीन कुमार, एसबीएसएस कॉलेज इकाई सचिव रणबीर कुमार, गौतम कुमार, रवीना कुमारी, पल्लवी, सृष्टि कुमारी, शमा परवीन, नेहा कुमारी, मुस्कान, खुशी कुमारी, सन्नी सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि मोदी और नीतीश को जिस जनता ने सत्ता दिया, उसी जनता के लोकतांत्रिक अधिकार को छीनने की साजिश शासन-प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव आयोग के सहारे किया जा रहा है। इसके खिलाफ हमारा संगठन गांव गांव जाकर सरकार के शासन प्रशासन का पोल खोलने का काम करेगा। एसबीएसएस कॉलेज में उन्होंने कह कि इस देश के लोकतंत्र को मोदी सरकार खत्म करना चाह रही है। जिसे हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा आगे आने वाले दिनों में पूरे देश के छात्र नौजवानों को बोलबंद कर संघर्ष की रणनीति तैयार करेगा।





Total views : 63194