
बेगूसराय। 04 जुलाई 2025
सिंघौल थानान्तर्गत महाराथपुर के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना महाराथपुर के करीब फतेहपुर गांव की है। जहाँ महारथपुर निवासी मनोज साह का 24 वार्षिय पुत्र सुनिल कुमार फतेहपुर में बर्तन एवं ज्वेलरी का दुकान चलाता था। परिजनों का कहना है कि 03 जुलाई की संध्या में दुकान खुला छोड़कर सुनील कुमार कही चले गए एवं मोबाईल भी स्वीच ऑफ बता रहा है। उसके बाद लोगों ने खोजबीन की और इसकी सुचना सिंघौल थाना को भी दी गई। लेकिन वो नहीं मिला। 4 जुलाई की सुबह सुनील की लाश फतेहपुर गांव में भी एक पेड़ के पास से मिली। जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया की सुनील की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी तरह की बात उसने बताई थी। वहीं सिंघौल थाना को करीब 05:30 बजे (AM) सूचना मिली कि ग्राम फतेहपुर में इस युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना प्राप्त होते ही अविलंब सिंघौल थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार ग्राम फतेहपुर चौक स्थित स्थल के पास पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल की। पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल की जाँच F.S.L टीम से भी करायी गयी। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलूओं पर छानबीन की जा रही है।