बेगूसराय। 10 सितम्बर 2025
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जी.डी कॉलेज, बेगूसराय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश देना था। रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से कार्यक्रम पदाधिकारी की अगुवाई में हुई। स्वयंसेवक हाथों में तख्तियाँ और बैनर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था – “नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ”, “युवा शक्ति का नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा” और “स्वस्थ समाज ही समृद्ध भारत की नींव है”।
सेहत केंद्र के पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने रैली का समापन करते हुए स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई कि वे नशे का सेवन नहीं करेंगे और समाज को इसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जागरूक करेंगे।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा ने इस पहल को समाजहित में सराहनीय बताते हुए कहा कि यदि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएँ तो निश्चित ही समाज को नशे की बुरी आदतों से मुक्ति दिलाई जा सकती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को युवा शक्ति की जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच का प्रतीक बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट-1 की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि नशा आज समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। शराब, गुटखा, तंबाकू और अन्य मादक पदार्थ युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं। NSS केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को समाज की समस्याओं से जोड़कर समाधान की राह दिखाता है।
यूनिट-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने रैली के दौरान लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू और शराब जैसी लतें कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और मानसिक तनाव जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म देती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाएँ और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएँ।
पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार की खुशियाँ छीन लेता है। वहीं स्वयंसेवक अजित कुमार और विक्रम राठौड़ ने बताया कि जोशीले नारों से कॉलेज परिसर और मुख्य द्वार का माहौल जीवंत हो उठा। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने भी रैली का स्वागत करते हुए स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पियर एडुकेटर सुमित कुमार, अजित कुमार, रौशन, गुलशन कुमार, विक्रम राठौड़, राहुल, राजन गुप्ता, अभिनव, प्रिंस केशरी, अमन, गोविंद, सूरज, फलक, साजिया, शहनाज खातून, सोनी कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।







Total views : 63124