
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया भूमि पूजन; 67 एकड़ में बनेगा भव्य मंदिर परिसर, सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
सीतामढ़ी/पटना, 8 अगस्त 2025।
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधि-विधान के बीच 67 एकड़ भूमि पर 883 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर एवं परिसर के विकास कार्य की नींव रखी गई।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही योजना से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर दोनों नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुनौराधाम माता सीता का पावन जन्मस्थल है और यहां के विकास के लिए पहले भी कई कार्य किए गए हैं। नई योजना के तहत 17 एकड़ मौजूदा भूमि के साथ 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, ताकि कुल 67 एकड़ क्षेत्र में भव्य मंदिर और परिसर का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी।सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच रेल और सड़क मार्ग के विकास पर भी काम कर रही है। अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।

साथ ही उन्होंने बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने, और घर-घर सोलर पैनल लगाने जैसी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान पूरे बिहार में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। केंद्र सरकार से मिले सहयोग का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज, मखाना बोर्ड, दरभंगा एयरपोर्ट और खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसे प्रोजेक्ट बिहार के लिए गर्व की बात हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई मंत्री, सांसद, विधायक, साधु-संत और हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।