
सीतामढ़ी में बीसीए मेंस अंडर – 23 नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन।3 मार्च को कटिहार के साथ बेगूसराय का होगा मुकाबला।
बेगूसराय। 2 अप्रैल 2025
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा सीतामढ़ी में आयोजित बीसीए मेंस अंडर – 23 वनडे नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 16 सदस्यीय बेगूसराय जिला अंडर – 23 क्रिकेट टीम सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए बताया कि इस नॉकआउट टूर्नामेंट में बेगूसराय का पहला मुकाबला 3 मार्च को कटिहार के साथ होगा। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, वरिष्ठ क्रिकेटर रोहन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बेगूसराय टीम को बधाई और शुभकामना दी। बेगूसराय टीम में कप्तान गुलशन और युवराज यादव उप कप्तान के अलावे जयंत, गौतम, शिवम कुमार, पल्लव कुमार, अनिकेत झा, आयुष पासवान, सुधांशु, पुष्पम राज, हर्ष वर्मा, राजमणि, सोनू कुमार, अंकित कुमार, हर्ष कुमार, सौरभ कुमार, और कमल कुमार शामिल है। टीम के कोच मुरारी कुमार और टीम मैनेजर प्रतीक भानु को बनाया गया है।