नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। जमुई, 23 नवंबर 2025। निरंजन की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत कटहराटांड़ तथा चकाई प्रखंड के बेहरा जंगल क्षेत्र में इन दिनों गजराजों के बड़े झुंड ने दहशत फैला दी है। हाथियों के झुंड ने कई घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण रातभर जागकर रखवाली करने को मजबूर हैं, जबकि वन विभाग लगातार हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है।

गांवों में दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल: ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के चिहाड़ और जोरदार आवाजों से पूरा इलाका दहल रहा है। कटहराटांड़ और बेहरा जंगल के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धान, अरहर, लहसुन जैसी फसलें रौंदी जा रही हैं। कई परिवारों के चूल्हे तक नहीं जल पा रहे हैं। आवाजाही बाधित है और लोग घरों में दुबके हुए हैं।
झुंड में कई छोटे हाथी भी, सुरक्षा में रतजगा: ग्रामीणों ने बताया कि गजराजों के इस बड़े झुंड में कई छोटे हाथी भी शामिल हैं। झुंड अलग-अलग हिस्सों में बंटकर लगातार गांवों के आसपास घूम रहा है। सुरक्षित रास्ता न मिलने के कारण हाथी बेवजह भटकते दिख रहे हैं। किसान अपनी जान जोखिम में डालकर फसलों और घरों की रक्षा कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम सक्रिय — आग, पटाखे और टीन बजाकर खदेड़ने की कोशिश: सैकड़ों ग्रामीण वन कर्मियों के साथ मिलकर आग जलाकर, पटाखे फोड़कर और टीन बजाकर हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच वन विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वे झुंड के करीब न जाएं और सतर्क रहें। फोरेस्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि टीम लगातार पूरी ताकत से प्रयास कर रही है और जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।






Total views : 63010