बेगूसराय। 29 जून 2025
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय हरिशंकर/नृपेन्द्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को पटना और समस्तीपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर की टीम ने एक गोल से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

उससे पूर्व शनिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच बेगूसराय और मुंगेर के बीच खेला गया था। जिसमें मुंगेर की टीम ने बेगूसराय को दो गोल से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। इस तरह फाइनल में मुंगेर और समस्तीपुर की टीम के बीच मुकाबला होगा। फ़ाइनल मुकाबला सोमवार की शाम खेला जाएगा। जिसमें खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता के भी आने की संभावना है। रविवार को पटना और समस्तीपुर के बीच खेले गए मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर्यभट्ट निदेशक अशोक कुमार सिंह “अमर” ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 29 जून को खेले गए मैच में समस्तीपुर की टीम ने 1-0 शून्य से पटना को हराया। जर्सी नं.7 विज्ञान ने यह गोल 56 वें मिनट में किया। पटना की टीम ने पेनाल्टी कीक भी गंवा दी। मैच के टेबुल रेफरी चिरंजीव ठाकुर, मुख्य रेफरी संजीव कुमार मुन्ना, सहायक रेफरी रौशन व अमन थे। इस टूर्नामेंट के प्रायोजक स्थानीय राइजिंग स्टार क्लब बेगूसराय है। मौके पर समीर शेखर, पूर्व शिक्षक सुरेश चौहान, अशोक कुमार सिन्हा, राजीव कुमार मुन्ना, जदयू नेता अरुण महतो, अजय कुमार, सहित राईजिंग स्टार क्लब के बालेश्वर जी, इमरान, राजीव आदि उपस्थित थे






Total views : 63164