पटना / बेगूसराय। 13 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर किले जैसी सुरक्षा : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना से पहले प्रशासन ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। हर जिले के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र को तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी जारी है। मतगणना स्थल के अंदर और बाहर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।

📹 लाइव मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम सक्रिय : राज्य निर्वाचन आयोग ने एकीकृत कंट्रोल रूम सिस्टम स्थापित किया है जिससे सभी जिलों के मतदान-सामग्री कक्ष और सुरक्षा क्षेत्र का सीधा फीड पटना मुख्यालय तक पहुँचा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार निगरानी तंत्र पहले से कहीं अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाया गया है, ताकि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष रहे।

🗳️ बिना री-पोलिंग के संपन्न हुआ चुनाव — “ऐतिहासिक उपलब्धि” बिहार में इस बार किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान (Re-polling) की आवश्यकता नहीं पड़ी। भारत निर्वाचन आयोग ने इसे “ऐतिहासिक उपलब्धि” करार देते हुए कहा कि— “शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित मतदान के लिए बिहार प्रशासन और मतदाताओं दोनों को बधाई।” यह उपलब्धि चुनावी प्रबंधन और मतदाताओं की जागरूकता का प्रतीक है।
📊 एग्जिट पोल में NDA को बढ़त: अधिकांश एग्जिट पोल रिपोर्टों के अनुसार, एनडीए गठबंधन को लगभग 140 सीटों के आसपास बढ़त मिलने का अनुमान है। वहीं महागठबंधन को लगभग 90 से 95 सीटों का अनुमान दिखाया गया है। मतगणना के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जिनसे राज्य की नई राजनीतिक दिशा तय होगी।
💬 प्रशासन का दावा — “शांतिपूर्ण परिणाम प्रक्रिया सुनिश्चित: ”जिला प्रशासन ने कहा है कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या भीड़-भाड़ पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। मतगणना केंद्रों के पास धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही, मीडिया के लिए अलग सुरक्षित जोन बनाया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
🌟 नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ का दृष्टिकोण : बिहार का यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि लोकतंत्र में जन-विश्वास की जीत है। पहली बार बिना किसी री-पोलिंग के शांतिपूर्ण मतदान ने यह सिद्ध किया है कि बिहार बदल रहा है — जिम्मेदार, जागरूक और संवेदनशील दिशा में।






Total views : 63030