बेगूसराय | 18 दिसम्बर 2025 | नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) प्रतियोगिता 2025-26 के चौथे दिन दो रोचक मुकाबले गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

पहला मुकाबला : दरभंगा ने पटना को 6 विकेट से हराया: पहले मैच में पटना ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 14.5 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से स्पर्श कुमार ने 37 गेंदों में 42 रन और आशुतोष ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए। दरभंगा की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए रुदल ने 1 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट, जबकि अरुणेश ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में दरभंगा की टीम ने 14वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्ष ने 25 गेंदों में 38 रन और अयान ने नाबाद रहते हुए 35 गेंदों में 39 रन बनाए। दरभंगा के अयान और रुदल को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला : मगध ने तिरहुत को 21 रन से हराया: दूसरे मैच में मगध ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए। मगध की ओर से अतुल विनय शक्ति ने 26 गेंदों में 41 रन और आयुष ने नाबाद रहते हुए 20 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली।तिरहुत की ओर से बिलाल शाह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरहुत की टीम 14.3 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट हो गई। मगध की ओर से उमेश कुमार ने 2.3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट और आयुष सिंह ने 2 विकेट लिए। आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
खेल आयोजन में अधिकारी एवं खेल प्रेमियों की रही सक्रिय सहभागिता: इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, अरुणव पंकज, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। स्कोरर की भूमिका राहुल कुमार और अभय शंकर आर्या ने निभाई, जबकि उद्घोषणा एवं मंच संचालन शिक्षक सुमित कुमार द्वारा किया गया।






Total views : 63494