बेगूसराय। 24 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़| स्पोर्ट्स डेस्क
बेगूसराय। गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ आज धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू सिंह ने कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों ही रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है।”

⭐ आज के प्रमुख मुकाबले: 1️⃣ कोशी बनाम मुंगेर – मुंगेर की जीत, पहले मुकाबले में मुंगेर के जर्सी नंबर–9 छोटेलाल ने मैच का एकमात्र गोल कर टीम को जीत दिलाई।2️⃣ दरभंगा बनाम मगध – मगध की शानदार 3-0 से जीत, जर्सी नंबर–7 चाँद – पहला गोल, जर्सी नंबर–10 शिवम – दूसरा गोल, जर्सी नंबर–12 प्रदीप – तीसरा गोल 3️⃣ तिरहुत बनाम सारण – मैच ड्रा, दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए। तिरहुत की ओर से जर्सी नंबर–11 कृष राजसारण की ओर से जर्सी नंबर–11 हैप्पी बैठा 4️⃣ मगध बनाम मुंगेर – मगध की जीत, अंतिम क्षणों में जर्सी नंबर–10 शिवम ने गोल कर मगध को जीत दिलाई। 5️⃣ तिरहुत बनाम दरभंगा – दरभंगा की 5-0 से बड़ी जीत, दरभंगा ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए तिरहुत को बड़े अंतर से हराया।

⭐ आयोजन में सक्रिय भूमिका: प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरुण व पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, अमन, रौशन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।







Total views : 63026