बेगूसराय। 20 सितम्बर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
बेगूसराय के एसके महिला कॉलेज में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विषय बाल विवाह मुक्त समाज रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य ने की, जबकि मंच संचालन प्रोफेसर आदेश भारती ने किया।

बाल विवाह रोकने में सामाजिक जागरूकता जरूरी : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के बल पर ही बाल विवाह से मुक्ति पाना संभव है। छात्राओं को सबसे पहले जागरूक होना होगा, ताकि वे समाज में भी संदेश फैलाकर इस कुप्रथा को समाप्त करने में योगदान दे सकें।
बाल विवाह के दुष्परिणाम पर चर्चा : मुख्यालय डीएसपी निखिल कुमार ने कहा कि बाल विवाह के कारण बच्चियों की पढ़ाई बाधित होती है और वे गंभीर शारीरिक व मानसिक समस्याओं से गुजरती हैं। उन्होंने अपील की कि यदि कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले तो लोग तुरंत डायल 112 या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल करें।
छात्राओं की भागीदारी: कॉलेज की छात्राओं ने गीत और कविताओं के माध्यम से बाल विवाह के खिलाफ संदेश दिया। इससे शिविर का वातावरण और भी प्रभावी बना।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य: शिविर में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्य डॉ. विमल कुमार सिंह, प्रो. डॉ. सरफराज रहमान, डीपीओ आकाश कुमार, बाल संरक्षण इकाई की मोनिका कुमारी, एलएडीसी चीफ अशोक कुमार, सहायक सुधा कुमारी, डॉ. नीरज बाल, डीएलएसए के संगम मिश्रा, शैलेश कुमार, मो. कौनैन अली, प्रभात कुमार सिंहा, रवि कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।







Total views : 63009