बेगूसराय। 04 अप्रैल
दिनांक 04 अप्रैल को सोशल मीडिया/न्यूज चैनलों के माध्यम से मंसूरचक थानाध्यक्ष पुअनि रोहित कुमार गुप्ता का मंसूरचक थाने में पद का दुरूपयोग करते हुए एक व्यक्ति से अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने संबंधित एक वायरल वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद एसपी बेगूसराय मनीष कुमार के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघडा से कराई गयी जिसमें मंसूरचक थानाध्यक्ष पुअनि रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा कही जा रही बात को सही नही पाया गया परन्तु उनके द्वारा प्रथम दृष्टया मामलें में बातचीत के दौरान अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को सही पाये जाने पर उक्त थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्रवाई की जा रही है।