
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुँचे।
बेगूसराय। 20 फ़रवरी 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुँचे। बेगूसराय के सर्किट हाउस में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के यश्वसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। भागलपुर के निवासी होने के नाते मे बेगूसराय की जनता को यहां आमंत्रित करने के लिए आया हूं उन्होंने कहा कि देश के नरेंद्र मोदी किसानों को सौगात देने के लिए भागलपुर आ रहे हैं। बेगूसराय के भी सभी किसानों को उन्हें धन्यवाद देने के लिए भागलपुर पहुंचना चाहिए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की बिहार में नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव होगा इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पूरे देश में नीतीश कुमार से अनुभवी मुख्यमंत्री कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेदाग छवि के नेता है और बिहार में डबल इंजन की सरकार बिहार की विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और बिहार आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि अपने 1 साल के उद्योग मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान बिहार में कई छोटी बड़ी इंडस्ट्री को मैंने लाने का काम किया एवं जिस जगह बेगूसराय में बैठकर आज में प्रेस वार्ता कर रहा हूं वहां मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सी का 500 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट एवं 350 करोड़ की लागत से इथेनॉल प्लांट मेरे उद्योग मंत्री रहते हुए यहां नीव रखी गई। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार ने 2005 से पहले अपराध का वह दौर देखा है कि आज तेजस्वी यादव के मुंह से अपराध की बात सुनकर मुझे हंसी आ रही है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, हम जिला अध्यक्ष पीयूष कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला मंत्री संजना जायसवाल, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी शशांक कुमार मौजूद थे।