नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। बेगूसराय | 10 दिसंबर 2025
जी.डी. कॉलेज, बेगूसराय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार, 10 दिसंबर को किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र नारायण, एनएसएस यूनिट–1 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़, यूनिट–2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ. शशिकांत पांडे, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार तथा राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र सहनी ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गीत प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन स्वयंसेवक सुमित कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सहर अफ़रोज़ ने दिया।
📚 “मैं नहीं, तुम”—सेवा भावना पर जोर: उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र नारायण ने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। यह शिविर विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक दायित्व की भावना को विकसित करता है। डॉ. सहर अफ़रोज़ ने बताया कि सात दिनों के दौरान कई रचनात्मक, सामाजिक व जागरूकता आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें—स्वच्छता अभियान, मेडिकल कैंप, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियाँ, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, साइबर अपराध से बचाव, मतदान जागरूकता, श्रमदान, व्यक्तित्व विकास सत्र शामिल हैं। यूनिट–2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने स्वयंसेवकों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर आगामी गतिविधियों की रूपरेखा समझाई।
🎓 “एनएसएस जिम्मेदार नागरिक बनाता है”—शिक्षकों के विचार: अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन को मजबूत करता है। यह छात्रों को समाज सेवा के माध्यम से जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है। संस्कृत विभागाध्यक्ष सह बर्सर डॉ. शशिकांत पांडे ने कहा कि ऐसे शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। इससे छात्र समाज की वास्तविक समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
👥 कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवक: इस अवसर पर कई स्वयंसेवक उपस्थित थे, जिनमें राजन कुमार, सुमित कुमार, विक्रम राठौर, प्रिंस केशरी, उज्ज्वल, मनीषा कुमारी, कोमल, फलक, याशमीन, सफक इरशाद, शुभ्रा लक्ष्मी, अभिनव, सचिन, गुलशन, नवीन, मिथलेश, विवेक आदि शामिल थे।






Total views : 63010