बेगूसराय 19, जुलाई, 2025विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राजीव रंजन द्वारा बेगूसराय सदर प्रखंड के सभागार परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बराईक, 146 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल चौधरी, 144 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अभिषेक राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर रवि शंकर कुमार सहित 144 मटिहानी विधान सभा एवं 146 बेगूसराय विधान सभा के बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।भारत निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा सभी बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की गई तथा ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।सचिव द्वारा गणना प्रपत्र संग्रहण की स्थिति, एडीएस का अंतिम प्रतिवेदन, प्रपत्र 6 एवं 8 आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।सचिव द्वारा सभी बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की गई तथा बचे हुए मतदाताओं का भी गणना प्रपत्र संग्रहण कर अपलोड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को मृत, शिफ्ट एवं डप्लुकेट निर्वाचकों का सूची तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में विशेष कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया।





Total views : 63194