
बेगूसराय। 21 मार्च 2025
राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय में भारतीय चिकित्सा केंद्रीय आयोग के निर्देशानुसार “स्क्रीनिंग ओपीडी” का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पटना आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय आयोग के मानक के अनुरूप अब हर आयुर्वेद महाविद्यालय में स्क्रीनिंग ओपीडी अनिवार्य कर दिया गया है। महाविद्यालय में उसी मानक को पूरा करने के लिए आज से स्क्रीनिंग ओपीडी प्रारंभ हो गई है। उद्घाटन के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार वर्मा ने प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी एवं डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने वर्तमान समय में स्क्रीनिंग ओपीडी की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि आज जितने तरह के रोगी आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग अनिवार्य है। इस अवसर पर चिकित्सा डॉ. भानु प्रताप राय, भारतीय चिकित्सा केंद्रीय आयोग के विशेषज्ञ डॉ. वीजेंद्र कुमार, पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ. लाल कौशल कुमार, एनाटॉमी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं डॉ. रामसागर दास ने अपने उदगार व्यक्त किया। इस स्क्रीनिंग ओपीडी का संचालन डॉ. रामसागर दास, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, मेट्रोन अंशु कुमारी, डॉली सिंन्हा, आफताब आलम ने मिलकर संयुक्त रूप से किया।