
बेगूसराय सदर अस्पताल से सिविल सर्जन बेगूसराय ने हरी झंड़ी दिखाकर सारथी रथ को किया रवाना।
सारथी रथ जिले के सभी प्रखंडो एवं बेगूसराय शहरी क्षेत्रों में 5 दिनों तक भ्रमण कर परिवार नियोजन कार्यक्रम से होनेवाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देगा साथ ही कार्यक्रम से संबंधित जागरूता फैलाने का भी कार्य करेगा।
बेगूसराय। 18 मार्च 2025
मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए यह कार्यक्रम पुरे जिले में मनाया जा रहा है। इसी को लेकर इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सारथी रथ को स्थानीय सदर अस्पताल से डॉ. अशोक कुमार सिविल सर्जन बेगूसराय ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सारथी रथ जिले के सभी प्रखंडो एवं बेगूसराय शहरी क्षेत्रों में 5 दिनों तक भ्रमण कर परिवार नियोजन कार्यक्रम से होनेवाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी देगा साथ ही कार्यक्रम से संबंधित जागरूता फैलाने का भी कार्य करेगा। सिविल सर्जन ने बताया कि अपने भ्रमण के दौरान सारथी वाहन, चिन्हित किये गये कठिन पहुँच वाले एवं उच्च प्रजनन वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भ्रमण कर प्रचार करेगें। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 17 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजन जिले के सभी प्रखड़ो में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अतंर्गत 21 मार्च को जिले के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, functional HSC एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। लोगों को दो बच्चों के बीच कम से कम 3 वर्ष का अन्तर रखने एवं स्थायी अथवा अस्थायी परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. नशीम रजी ने बताया कि परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई उपाय योग दंपति को इच्छित सेवा हेतु सूचीबद्ध किया जाए। आवश्यकतानुसार परिवार नियोजन सामग्री एवं प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध कराया गया है। सभी इकाईओं को स्थाई परामर्श केन्द्र स्थापित कर लोगों को प्रत्येक दिन जागरूक करने एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम बढ़ावा देने का आग्रह भी किया गया है। मौके पर अधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. संजय कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार, जिला लेखा प्रबंधक चतुर्भुज प्रसाद व अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।