
साहेबपुर कमाल टीम के आफताब हसन 118 और शुभ ने 111 रनों का योगदान दिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आफताब हसन और जयंत गौतम को दिया गया।
आफताब हसन 118 जयंत गौतम 134 और शुभ ने 111 रनों की पारी खेली बेगूसराय। 30 जनवरी 2025बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहला मुकाबला बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब और साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला हुआ। जबकि दूसरा लीग मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।ग्रीन पार्क उलाव में खेले गए पहले मुकाबले में साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 299 रन बनाएं। साहेबपुर कमाल के आफताब हसन 118 और शुभ ने 111 रनों का योगदान दिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से देवराज 4 और आयुष पासवान ने 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 213 रन ही बना सकी। इस तरह साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब ने 86 रनों से मैच जीत लिया।
बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने 94 और देवराज ने 42 रन बनाए। साहेबपुर कमाल की ओर से सूरज और हिमांशु ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आफताब हसन को दिया गया। मैच के मुख्य निर्णायक अबू बकर और विश्वजीत थे जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग रामकुमार ने किया।वहीं दूसरा मुकाबला बेगूसराय क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 38 ओवर में 10 विकेट पर 253 रन बनाया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से जयंत गौतम ने 130 रन और मो. मुकर्रम ने 22 रनों का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 247 रन ही बना पाई। इस तरह बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने 6 रन से मैच जीत लिया।टीम की ओर से हिमांशु 85 रन और पुष्पम 48 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जयंत गौतम को दिया गया। मैच का विधिवत उद्घाटन बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, रामकुमार, विश्वजीत कुमार भी मौजूद थे।