
बेगूसराय। 20, मार्च, 2025
डीएम तुषार सिंगला द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, मनरेगा, उद्योग विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के लिए जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कारगिल विजय सभा भवन में बैठक की। बैठक़ में सबसे पहले डीएम द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जहां-जहां पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है वहां पर आरटीपीएस, पोस्ट ऑफिस, बैंक एवं अन्य विभाग संचालित हो रहे है कि नहीं इसकी जानकारी ली गई। साथ ही जहां-जहां निर्माण कार्य लंबित है, वहां अविलंब प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोलर स्ट्रीट लाईट योजना में सभी पंचायतों में सर्वे करके एक विस्तृत सूचि बनाने का निदेश दिया। साथ ही पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के द्वारा 15वीं वित्त एवं 6 ठी वित्त राशि पंचायतों के लिए परिसंपत्ति निर्माण के लिए खर्च करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी पंचायतों में सार्वजनिक लाइब्रेरी संचालित करवाने का निदेश भी दिया। उन्होंने सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर संचालित का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। और प्रत्येक दिन कम से कम 10 आवेदन लेने का भी निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित समीक्षा भी की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुये परिवार का नाम सूची में जोड़ने का और पंचायतों में चल रहे सर्वे कार्य में तेजी जाने हेतु निदेशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम किस्त देने हेतु लंबित लाभुकों को अभिलंब राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के कार्य प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने उद्योग विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना, एवं मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा की गयी।