
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मना रहा है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
Hit & Run से लंबित मामले का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराये जाने का निर्देश
बेगूसराय। 11 जनवरी, 2025
बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में सांसद-सह-वस्त्र मंत्री भारत सरकार-सह-अध्यक्ष सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति, गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला, एसपी मनीश, जिला परिवहन पदाधिकारी एव संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सबसे पहले सांसद ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (NRSM) मना रहा है, ताकि सभी के लिए सुरक्षित सड़कों के उद्देश्य को प्रचारित किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से सभी हितधारकों और आम जनता को एकजुट करना है। इसलिए, सड़क सुरक्षा माह के साथ समन्वय में, मंत्रालय ‘‘सड़क सुरक्षा अभियान’’ का आयोजन कर रहा है, जिसका थीम है ‘‘परवाह’’ सांसद के रूप में बेगूसराय जिला में निम्न कार्य किये जाने है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करना और सड़क सुरक्षा माह के दौरान तथा नियमित मासिक अंतराल पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी बैठकें करना। बच्चों के लिए सुरक्षित आवागमन को बढ़ावा देना और इसके लिए स्कूल परिवहन ऑडिट करना और अपने जिले में स्कूल सुरक्षा जोन लागू करना। पुलिस और आरटीओ द्वारा शून्य-सहिष्णुता प्रवर्तन अभियान चलाना, जिसमें सड़क किनारे तेज गति, अवैध पार्किंग, सुरक्षा गियर का उपयोग न करना और नशे में गाड़ी चलाने जैसे गंभीर उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बचाने वाले नेक व्यक्तियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करना। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई निर्देश भी दिए गए जिनमें Hit & Run से लंबित मामले का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित काराया जाना। ताकि मृतक के आश्रितों को मुआवजे की राशि ससमय मिल सके। इसके लिए एक कमिटी बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक उपाधीक्षक, सिविल सर्जन एवं मोटरयान निरीक्षक सदस्य के रूप मे हो।बैठक मे कहा गया की संबंधित थानाध्यक्ष से समन्वय कर ससमय I-RAD/e-DAR पर इन्ट्री कराया जाय। इस एंट्री की व्यवस्था को सरल बनाया जाये, ताकि मृतक के आश्रित को कम अवधि में मुआवजा मिल सके।सड़क जाम की समस्या या अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम, SDO, SDPO, DTO, NHAI के पदाधिकारी को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के लिए कहा गया। परियोजना निदेशक NHAI को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) के लंबित कार्यों को प्राथमिकता पर अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया गया। औटा सिमरिया छह -लेन पुल को प्रारंभ करने से पूर्व सभी रास्ते/पुल एक ही साथ चालू करने के लिए कहा गया ताकि शहर का यातायात सुचारू रूप से व्यवस्थित हो सके, जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। नगर निगम, बेगूसराय क्षेत्र में जाम की समस्या तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग व्यवहारिक रखने के लिए कहा गया। नियम तोड़ने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय वैकल्पिक मार्ग के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार तथा साईनेजेज सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।