
बेगूसराय। 09 जुलाई,2025
9 जुलाई यानी बुधवार को बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ और ट्रेड यूनियन की हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कि एक आवश्यक बैठक महानगर राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने की। जबकि महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी महतो ने इसका संचालन किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा बिहार के अंदर गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में दस्तावेज की मांग कर निर्वाचन आयोग ने दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के गरीब मतदाताओं को अधिकार से वंचित करने का षड्यंत्र रचने का प्रयास किया है। इसके विरुद्ध महागठबंधन ने हड़ताल के समर्थन के साथ ही बिहार बंद का आह्वान किया है। हम लोग 09 जुलाई को सभी प्रखंडों में अलग-अलग संयुक्त रूप से विभिन्न सरकारी कार्यालय को बंद कराते हुए सड़क पर उतरकर धरना देंगे। जबकि जिला मुख्यालय में बेगूसराय अंचल, महानगर, मटिहानी और बरौनी का पूर्वी भाग के साथी एकत्रित होकर जिला मुख्यालय के सभी सरकारी संस्थाओं को बंद करवाते हुए पावर हाउस एनएच पर धरना देंगे। बैठक में व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बूटन साह, राजद नेता प्रभात साह, किसान सेल जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव ने अपने अपने नेता और कार्यकर्ताओं से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।