बेगूसराय। 12 दिसम्बर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
एचआईवी के मामलों में उच्च जोखिम समूह (High Risk Group) की पहचान के लिए संचालित पीएमपीएसई (PMPS-E) कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिले में शुक्रवार को निरीक्षण एवं समीक्षा की गई। दिशा परियोजना के टेक्निकल एक्सपर्ट अजय बरनवाल द्वारा बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति के कार्यालय एवं संबंधित हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया गया।
हॉटस्पॉट फॉर्मेट की जांच, अगली गतिविधि के लिए किया गया फ्रीज : निरीक्षण के दौरान बरनवाल ने हॉटस्पॉट इनफॉरमेशन फॉरमैट की गहन जांच की। आवश्यक परीक्षण के बाद आगामी गतिविधियों के लिए फॉर्मेट को फ्रीज किया गया। इस प्रक्रिया को कार्यक्रम की गुणवत्ता और पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण बताया गया।
लिंक वर्कर स्कीम का भी किया गया भ्रमण : इसके पूर्व टेक्निकल एक्सपर्ट द्वारा बेगूसराय जिले में संचालित लिंक वर्कर स्कीम का भी भ्रमण किया गया। ग्राम स्तर पर भरे गए फॉर्मेट की समीक्षा करते हुए उन्होंने सुधार एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।
समन्वय बैठक में तय हुए अहम लक्ष्य : कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संस्था कार्यालय में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिसंबर माह के अंत तक नन-कैचमेंट एरिया को आच्छादित करने तथा इसी अवधि में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया। इन बिंदुओं पर आगामी समुदाय सलाहकार समिति की बैठक में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित: इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक पौरुष कुमार, परामर्शी विशाखा कुमारी, ओआरडब्ल्यू अंबिका कुमारी, अभिषेक, रीता, ओमकार सहित संबंधित पियर एजुकेटर उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि जिले में पीएमपीएसई कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है, जिससे एचआईवी रोकथाम और जागरूकता को नई मजबूती मिल रही है।— नेशनल पॉजिटिव न्यूज़






Total views : 63010