
बैठक में डीएम ने कृषि, गैर कृषि एवं पशुपालन की गतिविधियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ने का दिया निर्देश
बेगूसराय। 11 फरवरी, 2025
डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जीविका के द्वारा संचालित सभी योजनाएं एवं किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, के सहित जीविका के सभी जिला स्तरीय विषयगत प्रबंधक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में डीएम ने कृषि, गैर कृषि एवं पशुपालन की गतिविधियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया।

जीविका दीदियों द्वारा संचालित दीदी का सिलाई घर सह उत्पादन व प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सिलाई केंद्र का विस्तार सभी प्रखंडों में करने का निर्देश दिया। उन्होंने जीविका कर्मियों से कहा कि दीदियों को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़कर उनके उत्पाद के विपणन हेतु बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है। इस हेतु उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय का भी निर्देश दिया। डीएम ने मनरेगा के समन्वय से बनने वाले बकरी शेड की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए शेड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।साथ ही ईबीसी यूनिट एवं हरित खाद निर्माण को विस्तार देने की बात कही। डीएम ने सरसों तेल उत्पादन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। दीदी की रसोई, ग्रामीण बाजार, सिलाई घर आदि के विस्तार पर बल देते हुए उन्होंने अनुमंडल एवं, प्रखंड स्तर पर दीदी की रसोई बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा रखें एवं उपलब्धि ससमय हासिल करें ताकि राज्य स्तर पर जीविका, बेगूसराय अव्वल रहे। इसके अलावा पशुपालन, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल विकास, सामाजिक विकास आदि की चर्चा करते हुए जीविका, बेगूसराय द्वारा विजन 2028 का लक्ष्य निर्धारण एवं उसके अनुरूप कार्य करने की बात कही। मनरेगा सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दीदियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश जीविका कर्मियों को दिया गया।