नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 23 नवंबर 2025। बेगूसराय
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-17 बालक प्रतियोगिता 2025 के अंतिम दिन शानदार मुकाबलों का समापन हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्णिया ने दरभंगा को हराकर खिताब अपने नाम किया।
उद्घाटन और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन: प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल की शुरुआत उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गई। जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि खेल अब करियर बनाने का बड़ा माध्यम बन चुका है। खिलाड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने बच्चों में खेल भावना के विकास को जरूरी बताते हुए कहा कि खेल जीवन में शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहायक है।
पहला सेमीफाइनल: कोशी vs पूर्णिया — रोमांचक ट्राई ब्रेकर, पहले सेमीफाइनल में कोशी और पूर्णिया के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। ट्राई ब्रेकर में कोशी ने 3 गोल जबकि पूर्णिया ने 4 गोल किए और फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल: दरभंगा vs भागलपुर: दूसरे सेमीफाइनल में दरभंगा ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। दरभंगा के आयुष कुमार ने मैच का एकमात्र गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया।
फाइनल मुकाबला: पूर्णिया vs दरभंगा — फाइनल में दोनों टीमों ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी, लेकिन निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका। ट्राई ब्रेकर में रोमांच अपनी चरम सीमा पर था। दोनों टीमों को 10-10 पेनल्टी शूट मिले: दरभंगा: 7 गोल, पूर्णिया: 8 गोल, इस प्रकार पूर्णिया ने 8-7 से जीत दर्ज कर खिताब जीत लिया।
प्रतियोगिता सफल बनाने में दिया महत्वपूर्ण योगदान : प्रतियोगिता में तकनीकी संचालन में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा प्रतिनियुक्त शशि कुमार सुमन का विशेष योगदान रहा। साथ ही जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, अरुण व पंकज, दीपक कुमार दीप, शशिकांत, अमन, रौशन सहित अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही।







Total views : 63026