
बेगूसराय। 25 जुलाई 2025
खम्हार पंचायत का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुंडढाला की नव पदस्थापित प्रधान शिक्षिका ऋचा कुमारी द्वारा शुक्रवार को विद्यालय पोषण क्षेत्र का भ्रमण किया गया और सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक से मिलकर उन्हें 26 जुलाई को आयोजित होने वाले शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में आने का निमंत्रण दिया। बता दें कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में माह के अंतिम शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए विभाग की ओर से एक वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया गया है।प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है ताकि सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाले पीटीएम में एकरूपता बनी रहे। 26 जुलाई को आयोजित पीटीएम का थीम “व्यवसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण” है। इसके संबंध में प्रधान शिक्षिका ऋचा कुमारी ने बताया कि इस माह आयोजित हो रहे पीटीएम का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों को यह समझाना है कि बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों, कार्य आधारित कौशल और जीवनोपयोगी दक्षताओं से कैसे अवगत कराना है। मौके पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कल्पना कुमारी भी उपस्थित थी।