बेगूसराय, 17 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त 2025 (गुरुवार) को बेगूसराय के दौरे पर आ सकते है। इस दौरान वे गंगा नदी पर निर्मित अत्याधुनिक सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

आज मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा ने बेगूसराय आकर सिक्स लेन पुल स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर बेगूसराय के सांसद एवं केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक मनीष, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य तैयारियों की समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान सिमरिया रिवर फ्रंट का भी निरीक्षण कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने हेलीपैड स्थलों का भी निरीक्षण किया है। इसके लिए हर्ल कारखाना से सटे मैदान और एनटीपीसी परिसर को संभावित हेलीपैड स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है।






Total views : 63170