जिला प्रशासन ने मार्ग को घोषित किया रेड ज़ोन, ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध — 10 से 3 बजे तक राजेन्द्र व 6-लेन पुल पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, जारी हुए वैकल्पिक मार्ग
बेगूसराय। 20 अगस्त, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 22 अगस्त को औँटा-सिमरिया 6-लेन पुल का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के सख़्त व पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए NTPC से औँटा तक पूरे मार्ग को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। इस दौरान बड़े पैमाने पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पूरे क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया गया है। 22 अगस्त को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक औँटा-सिमरिया 6-लेन पुल एवं राजेन्द्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग :
पटना/मोकामा से बेगूसराय आने वाले वाहनों के लिए :औँटा – हाथीदह – लखीसराय – मुंगेर – साहेबपुर कमाल – बेगूसराय।
बेगूसराय से पटना जाने वाले वाहनों के लिए :जीरोमाइल – तेघड़ा – बछवाड़ा – दलसिंहसराय – मुसरीघरारी – पटना।
जिला प्रशासन ने आमजनों व वाहन चालकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।







Total views : 63124