
बेगूसराय। 21 मार्च 2025
जनसुराज पार्टी के मुख्य संस्थापक सह प्रणेता प्रशांत किशोर 24 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय उदघोष कार्यक्रम के पहले चरण में तेघरा अनुमंडल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार में प्रशांत किशोर द्वारा पदयात्रा की ऐतिहासिक सफलता और पार्टी निर्माण के पश्चात नीतीश सरकार और विपक्षी दलों में घबराहट और डर दिख रहा है। नतीजतन सभी दलों से नेताओं और कार्यकर्ताओं का जन सुराज पार्टी में शामिल होना जारी है। ये बातें जन सुराज पार्टी के जिला प्रवक्ता सह मटिहानी विधानसभा संभावित प्रत्याशी सेवानिवृत्त विंग कमांडर रणजीत कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर जन सुराज उदघोष कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में जन संपर्क सहित संगठन को मजबूती देने की नियत से यात्रा पर निकले हैं। 24 मार्च को अपने बेगूसराय कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर सबसे पहले 12 बजे बेगूसराय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे। 3 बजे से तेघरा अनुमंडल ग्राउंड में जन-जन की जरूरतों को समझते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद बरौनी से मुस्लिम समाज द्वारा आमंत्रित इफ़्तार में शिरकत करेंगे। शाम 7 बजे से बेगूसराय पन्हांस गार्डन में बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत और डिनर का कार्यक्रम होगा।मौके पर जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार, जिला प्रभारी मो. सहाब मलिक और संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपील की गई है कि बेगूसराय की प्रबुद्ध जनता बिहार के व्यवस्था परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्रशांत किशोर के आगमन पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।