कहा – “व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, यह मेरी जिम्मेदारी है” सरकार पर वोट खरीदने का आरोप, महिलाओं को 2-2 लाख देने की समय सीमा तय की
पटना, 18 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पाटलिपुत्र स्थित कैम्प कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि “हम लोग व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके। हमारी सोच में कहीं न कहीं कमी रही होगी, इसकी जिम्मेदारी मेरी है।” इसके साथ ही उन्होंने जीतने वाले दलों को बधाई दी और मतदाताओं से क्षमा मांगते हुए 20 नवंबर को भीतिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास करने की घोषणा की।

“वोट नहीं मिला, लेकिन मुद्दों की राजनीति की—यह गुनाह नहीं” : उन्होंने कहा कि बिहार में जाति-धर्म आधारित राजनीति के बीच जन सुराज ने मुद्दों की राजनीति की। वोट न मिलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि “इस बार जो लोग ऐसा करके जीते हैं, उन्हें जनता को हिसाब देना होगा।”
राजनीति छोड़ने का सवाल खत्म — “बिहार नहीं छोड़ूंगा, दोगुनी मेहनत करूंगा” : पत्रकारों द्वारा राजनीति छोड़ने से जुड़े सवाल पर PK ने साफ कहा कि पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, “अभिमन्यु को मारने वालों की जीत अंत में नहीं हुई। जीत पांडवों की हुई। मैं बिहार छोड़ने वाला नहीं हूं। तीन साल की मेहनत से दुगुनी मेहनत करूंगा।”
सरकार पर 40 हजार करोड़ खर्च कर वोट खरीदने का आरोप: प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार पर चुनाव के दौरान बड़ी रकम खर्च कर वोट खरीदने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 60–62 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये बांटे गए। इसके अलावा जीविका दीदियों और आशा-ममता कार्यकर्ताओं के माध्यम से करीब 29 हजार करोड़ रुपये बांटे गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया है कि इन महिलाओं को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसलिए अगPK ने कहा— “हम व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके, गलती मेरी है” अगले छह महीने में यह पैसा दिया जाए, अन्यथा यह स्पष्ट होगा कि यह कदम सिर्फ वोट खरीदने के लिए था।
PK ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर – 9121691216 : उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं को अगलें छह महीनों में 2 लाख रुपये नहीं मिलते हैं, तो वे 9121691216 पर संपर्क करें। PK ने कहा, “हम आपके साथ सरकारी दफ्तरों तक जाएंगे और आपकी लड़ाई लड़ेंगे।”
जन सुराज के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद : प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रो. केसी सिन्हा, वाईवी गिरी, विधान पार्षद अफाक आलम, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, सुभाष सिंह कुशवाहा, रामबली सिंह चंद्रवंशी, विनीता मिश्रा और मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान सहित कई नेता मौजूद रहे।







Total views : 63026