बेगूसराय, 6 अगस्त 2025 | संवाददाता रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा टोला से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान एक देशी कट्टा, एक रायफल और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम सूजा टोला निवासी रामाशीष शर्मा (पुत्र- स्व. विष्णुदेव शर्मा) के घर में बाँस से बने भूसखार में अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने त्वरित छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने भूसखार में छिपाए गए हथियारों को बरामद किया। हालांकि, पूछताछ के बावजूद आसपास के लोगों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार किया। पुलिस ने सभी हथियारों को विधिवत जब्त कर लिया है और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी है।-
तीन वर्ष की सजा: आर्म्स एक्ट के एक अन्य मामले में कोर्ट का फैसला
बेगूसराय में अवैध हथियार रखने के एक अन्य मामले में पुलिस की सख्ती रंग लाई है। बलिया थाना क्षेत्र के मेहा गांव निवासी रामबाबू मिश्रा के पास से बरामद देशी कट्टा के मामले में न्यायालय ने तीन वर्ष की सजा सुनाई है।यह मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्य एकत्र कर चार्जशीट समर्पित की थी। इसके आधार पर माननीय अपर मुख्य न्यायाधीश ने आरोपी को भारतीय आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B)A व 26 के तहत दोषी करार देते हुए 3 वर्ष के साधारण कारावास की सजा दी।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या, हत्या का प्रयास, दुष्कर्म, अपहरण एवं मद्य निषेध जैसे गंभीर मामलों में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रशासन सक्रिय है।–
-📌 रिपोर्ट: नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ टीम, बेगूसराय
🌐 Website: www.nationalpositivenews.in📩 संपर्क करें: editor@nationalpositivenews.in